पटना के दस मुख्य नालों पर जल्द बनेगी सड़क – दो नालों पर सड़क बनाने के लिए बुडको ने जारी किया कार्यादेश – आठ नालों पर सड़क निर्माण के लिए दस दिनों में शुरू होगी कार्रवाई – कमिश्नर ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संवाददाता, पटना आशियाना-दीघा रोड की तरह शहर के दस महत्वपूर्ण नालों पर जल्द ही सड़क बनेगी. बुडको ने सर्पेंटाइन नाला तथा सैदपुर नाले का डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी को कार्यादेश दे दिया है. शेष आठ अन्य नालों पर सड़क के लिए डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी का चयन करते हुए दस दिनों के अंदर कार्यादेश निर्गत किया जायेेगा. पटना सदर के सीओ हर एक नालों के ऊपर बनने वाली सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन का नक्शा के अनुसार अमीन और कर्मचारी से सर्वे का काम कराएंगे. जिससे नाले के ऊपर बनने वाली सड़क का प्राक्कलन बनाने में सुविधा होगी. कमिश्नर आनन्द किशोर ने बुधवार को कार्यालय में इसकी समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. कमिश्नर ने कहा कि आशियाना-दीघा रोड पर नाले पर बनी सड़क के सकारात्मक परिणाम के बाद शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या पर नियंत्रण के लिए दस प्रमुख नालों का पक्कीकरण कर उसके ऊपर सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. क्या होगा फायदा इन सड़कों के बनने के बाद प्रमुख सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा. इससे निर्बाध यातायात संचालन में सुविधा होगी. नालों को पक्का करते हुए इनके ऊपर सड़क बना देने से नाले की सफाई भी ठीक से होगी. नाले के पास गंदगी भी नहीं रहेगी और क्षेत्र साफ–सुथरा रहेगा.इन नालों के ऊपर बनेगी सड़क – सर्पेन्टाइन रोड नाला – राजापुर-आनन्दपुरी नाला – पटेल नगर नाला – कुर्जी नाला- मंदिरी नाला – बाकरगंज नाला – श्रीकृष्णपुरी हन्डर नाला – बोरिंग कैनाल रोड नाला – शिवपुरी नाला – सैदपुर नाला
पटना के दस मुख्य नालों पर जल्द बनेगी सड़क
पटना के दस मुख्य नालों पर जल्द बनेगी सड़क – दो नालों पर सड़क बनाने के लिए बुडको ने जारी किया कार्यादेश – आठ नालों पर सड़क निर्माण के लिए दस दिनों में शुरू होगी कार्रवाई – कमिश्नर ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संवाददाता, पटना आशियाना-दीघा रोड की तरह शहर के दस महत्वपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement