कंपीटीशन के विनर का हुआ चयन

कंपीटीशन के विनर का हुआ चयनसीआइएमपी में हुआ था आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मंगलवार को युवा दिवस के मौके पर आयोजित दो अलग-अलग एक्टिविटी के विनर्स का चयन किया गया. इस आयोजन में रिकॉनसाइलिंग स्प्रीचुअलिटी विद बिजनेस द नीड ऑफ द ऑवर बिजनेस कंपीटिशन में दिव्या श्रुति को विनर और कुमार प्रणव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:17 PM

कंपीटीशन के विनर का हुआ चयनसीआइएमपी में हुआ था आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मंगलवार को युवा दिवस के मौके पर आयोजित दो अलग-अलग एक्टिविटी के विनर्स का चयन किया गया. इस आयोजन में रिकॉनसाइलिंग स्प्रीचुअलिटी विद बिजनेस द नीड ऑफ द ऑवर बिजनेस कंपीटिशन में दिव्या श्रुति को विनर और कुमार प्रणव को रनर अप घोषित किया गया. वहीं एसे रिटेन कंपीटिशन में रिलिवेंस ऑफ स्वामी विवेकानंद टीचिंग फॉर टूडेज यूथ विषय में अक्षय कुमार को विनर और प्रीति मिश्रा को रनर अप चुना गया. ज्ञात हो कि युवा दिवस के मौके पर संस्थान में तीन अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version