ग्रामीण सड़कों के नर्मिाण में केंद्र कर रहा नाइंसाफी: शैलेश

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में केंद्र कर रहा नाइंसाफी: शैलेशपटना. पीएमजीएसवाई में काफी कम राशि मिलने पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नाइंसाफी कर रहा है. 9648 करोड़ की जगह मात्र 905 करोड़ दिया गया है. इतनी कम राशि में कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:34 PM

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में केंद्र कर रहा नाइंसाफी: शैलेशपटना. पीएमजीएसवाई में काफी कम राशि मिलने पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नाइंसाफी कर रहा है. 9648 करोड़ की जगह मात्र 905 करोड़ दिया गया है. इतनी कम राशि में कैसे काम होगा. संवेदकों का ही 2000 करोड़ बकाया है. राशि के अभाव में पीएमजीएसवाई का निर्माण ठप है. पुराने फाॅर्मूले पर बिहार को केंद्र पूरी राशि दे. जिन राज्यों में प्रथम चरण का काम पूरा नहीं हुआ है, उसे राशि दी जा रही है, लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version