ढोल और नगाड़े के साथ मनायी लोहड़ी

ढोल और नगाड़े के साथ मनायी लोहड़ी उमंग और उल्लास से सराबोर महिलाएं, लोहड़ी के गीत और ढोल की ताप पर भंगड़ा. कोई नाच रहा था, तो कोई बधाइयां दे रहा था. लोहड़ी जलाओ, खुशियां मनाओ, लो आ गयी लोहड़ी बनाओ जोड़ी… जैसे कई गीतों पर सभी झूम रहे थे. डीजे पर भी पंजाबी गीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:50 PM

ढोल और नगाड़े के साथ मनायी लोहड़ी उमंग और उल्लास से सराबोर महिलाएं, लोहड़ी के गीत और ढोल की ताप पर भंगड़ा. कोई नाच रहा था, तो कोई बधाइयां दे रहा था. लोहड़ी जलाओ, खुशियां मनाओ, लो आ गयी लोहड़ी बनाओ जोड़ी… जैसे कई गीतों पर सभी झूम रहे थे. डीजे पर भी पंजाबी गीत बजने से पूरा माहौल मस्ती भरा हो गया था. यह नजारा था लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में आयोजित लोहड़ी प्रोग्राम का. पंजाबी बिरादरी लेडिज विंग द्वारा बुधवार को यह आयोजन किया गया था. पंजाबी बिरादरी के इस कार्यक्रम की शुरुआत आइएएस हरजोत कौर ने की. कार्यक्रम में बिरादरी के सभी बच्चे, बूढ़े और जवान सभी उपस्थित थे. पंजाबी डांस के साथ ही लोहड़ी की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में ठंड का असर नहीं दिख रहा था. पंजाबी फोक भांगड़ा के साथ पंजाबी बधाई गीत भी यहां गाये गये. इस मौके पर बच्चों को उपहार भी मिले. लोहड़ी जलाकर उसके फेरे लगाकर सभी ने खुशियां मांगी. पंजाबी सांग, लोहड़ी गीत परफार्मेंस के साथ डांस भी हुआ. लोग पूरे परिवार के साथ लोहड़ी का जश्न मनाने में जुटे थे. ढोल की थाप के साथ गिद्दा और भंगड़ा देखने को मिला. मौके पर बिरादरी के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह ने मुख्य अथिति का सम्मान किया. लेडीज विंग की चेयरपर्सन रेणु सिंह ने सभी का स्वागत किया. बिरादरी के कोषाध्यक्ष कमल किशोर कपूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.लोहड़ी के जश्न में जुटे लोग नजर जो तेरी लागी मैं दिवानी हो गयी…, प्रेम रतन धन पायो… पर नवप्रीत व अविनाश कौर, मनदीप कौर, दीपिका, रिंकी, अलिशा, सौम्या, मन्नत, आदित्य अग्रवाल, अदिति, वंशिका, नव्या आदि ने डांस कर धमाल मचा दिया. इसके साथ ही ढोल की आवाज से ही लोगों के कदम थिरकना चालू हो गो. जब हरजोत कौर ने माइक थामा, तो उन्होंने अन्य लोगों को भी डांस के लिए बुला लिया और सभी ने दिल खोल कर मस्ती की. लोहड़ी जलाने से पहले बिरादरी के बच्चों ने पंजाबी गीतों पर धूम मचा दी. बिरादरी की लड़कियों ने लोहड़ी और पंजाबी गीतों पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सभी महिलाओं और बच्चों ने गिद्दा और भंगड़ा किया. कार्यक्रम के अंत में बिरादरी के सभी लोग सजायी हुई लोहड़ी के आस-पास खड़े हो गये. लोहड़ी की आग में सभी ने तिल, गुड़ डाला और कामना की. माना जाता है कि लोहड़ी की आग में स्वच्छ मन से अगर कोई कामना की जाये, तो वह साल भर में पूरी भी होती है. आग के चारों तरफ घूमते हुए लोहड़ी के गीत गाते हुए मक्के के दाने, रेवड़ी और मूंगफली बांटी गयी.

Next Article

Exit mobile version