दनियावां के युवक की राजगीर में हत्या

दनियावां के युवक की राजगीर में हत्याससुराल गये युवक को चचेरे ससुर ने की हत्या फतुहा . दनियावां के शाहजहांपुर गांव से राजगीर स्थित ससुराल में युवक की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसे लावारिस समझ कर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:50 PM

दनियावां के युवक की राजगीर में हत्याससुराल गये युवक को चचेरे ससुर ने की हत्या फतुहा . दनियावां के शाहजहांपुर गांव से राजगीर स्थित ससुराल में युवक की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसे लावारिस समझ कर पुलिस ने बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि मृतक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मृतक के पिता रामपुजन भगत ने बताया कि छह जनवरी को उनका 20 वर्षीय पुत्र पंकज दनियावां बाजार यह कह कर गया कि सब्जी लेकर आता हूं. दनियावां से वापसी के क्रम में शाहजहांपुर थाने के समीप से उसका अपहरण चचेरे ससुर महेश माली द्वारा कर लिया गया. देर रात हो जाने के बाद भी पंकज के घर नहीं आने के बाद परिजन अनहोनी को लेकर सशंकित हो गये. घटना के दूसरे दिन पंकज के मोबाइल से उसके पिता रामपुजन भगत के मोबाइल पर फोन आया,जिसमें कहा गया कि पंकज मेरे कब्जे में है. आठ जनवरी की सुबह फिर चचेरे ससुर महेश माली ने फोन कर पंकज को अपने कब्जे मे रखने की बात बतायी. उसी दिन पंकज के ससुराल से आये चार व्यक्तियों ने उसकी पत्नी प्रीति को यह कह कर राजगीर ले गये कि तुम्हें पति ने बुलाया है. परेशान पिता रामपुजन भगत ने 11 तारीख को वरीय आरक्षी अधीक्षक व स्थानीय थाना को सभी घटनाओं से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने सनहा दर्ज कर पता लगाने का प्रयास किया. इस बीच बुधवार को राजगीर पुलिस ने मृतक के पिता को सूचना देकर बुलाया और घटना की जानकारी दी. परिजनों ने हत्या का कारण पति -पत्नी के बीच चार जनवरी को हुई मारपीट की घटना को बताया है. मारपीट की घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रीति ने अपने चाचा महेश को घटना की सूचना देकर बुलाया था. परिजनों ने हत्या का आरोप चचेरे ससुर महेश माली पर लगाया है. इस संबंध में शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version