मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवक पकड़े गये, दसवीं क्लास के है छात्र
मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवक पकड़े गये, दसवीं क्लास के है छात्रकदमकुआं पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के प्रेम चंद रंगशाला के समीप छात्र प्रभात (रामपुर नहर लेन) के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों विशाल व उत्कर्ष को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने […]
मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवक पकड़े गये, दसवीं क्लास के है छात्रकदमकुआं पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के प्रेम चंद रंगशाला के समीप छात्र प्रभात (रामपुर नहर लेन) के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों विशाल व उत्कर्ष को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. ये दोनों चौधरी टोला सुल्तानगंज के रहने वाले है और एक निजी स्कूल में दसवीं के छात्र है. मोबाइल के लालच में इन दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.