रेलवे इंजीनियर के फलैट में हुए चोरी मामले में तीन हिरासत में
रेलवे इंजीनियर के फलैट में हुए चोरी मामले में तीन हिरासत मेंशास्त्रीनगर के गीतांजली अपार्टमेंट में दस दिन पहले हुई थी घटनासंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के गीतांजली अपार्टमेंट में दस दिन पहले रेलवे इंजीनियर विजय कुमार साहू के फलैट में हुए चोरी मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस उन […]
रेलवे इंजीनियर के फलैट में हुए चोरी मामले में तीन हिरासत मेंशास्त्रीनगर के गीतांजली अपार्टमेंट में दस दिन पहले हुई थी घटनासंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के गीतांजली अपार्टमेंट में दस दिन पहले रेलवे इंजीनियर विजय कुमार साहू के फलैट में हुए चोरी मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस उन तीनों से पूछताछ करने में लगी है. बताया जाता है कि विजय कुमार साहू व उनका परिवार फलैट में नहीं था और ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकदी चोर ले गये थे. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है.