अपराधियों ने चालक को मारी गोली, पटना रेफर

अपराधियों ने चालक को मारी गोली, पटना रेफरअपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ/सिलाव. शहर के देवीसराय मोड़ के पास इंडिका कार के चालक से भाड़े की बात कह वाहन में बैठे तीन हथियारबंद अपराधी वाहन के चालक को गोली मार फरार हो गये. घटना जिले बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर स्थित सिलाव थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:23 PM

अपराधियों ने चालक को मारी गोली, पटना रेफरअपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी बिहारशरीफ/सिलाव. शहर के देवीसराय मोड़ के पास इंडिका कार के चालक से भाड़े की बात कह वाहन में बैठे तीन हथियारबंद अपराधी वाहन के चालक को गोली मार फरार हो गये. घटना जिले बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर स्थित सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के पास मंगलवार की देर रात हुई. घायल चालक को पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के हजारीबाग के मालवीय नगर रोड निवासी व गाड़ी का चालक मो खालिद अब्दुल्ला अपने मालिक को पटना में छोड़ कर वापस हजारीबाग लौट रहा था. जैसे ही वह गाड़ी के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा कि पूर्व से खड़े तीन युवक चालक को पांच सौ रुपये का लालच देकर उसे राजगीर जाने की बात कह गाड़ी पर बैठ गये. बताया जाता है कि चालक नेपुरा नहर के पास पहुंचा कि गाड़ी पर सवार एक युवक ने चालक से कहा कि यहां पर एक को उतरना है, जैसे ही चालक ने गाड़ी को ब्रेक लगाया कि उनमें से एक ने चालक को गोली मार दी. अपराधियों की मंशा गाड़ी लूटने की थी. चालक ने किसी तरह सिलाव के सरकारी अस्पताल पहुंच कर अपनी आपबीती वहां के डॉक्टरों को सुनायी. फिर पुलिस को सूचना दी गयी.

Next Article

Exit mobile version