जिस नंबर से आया था फोन, उसे ढूंढ़ रही है पुलिस

जिस नंबर से आया था फोन, उसे ढूंढ़ रही है पुलिस- पुलिस ने पटना से हाजीपुर जानेवाले कुछ टेंपोचालकों को लिया है हिरासत में, पूछताछ जारी – सीडीआर से पुलिस ने उठाये संदिग्ध नंबर, छानबीन तेज – टावर लोकेशन के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना वैशाली थाने में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:24 PM

जिस नंबर से आया था फोन, उसे ढूंढ़ रही है पुलिस- पुलिस ने पटना से हाजीपुर जानेवाले कुछ टेंपोचालकों को लिया है हिरासत में, पूछताछ जारी – सीडीआर से पुलिस ने उठाये संदिग्ध नंबर, छानबीन तेज – टावर लोकेशन के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस को खास सुराग हाथ लगे हैं. उनके मोबाइल नंबर के निकाले गये सीडीआर से पता चला है कि घटना की रात एएसआइ के मोबाइल नंबर पर सात मिनट में चार कॉल किये गये थे. शक है कि ये कॉल उनका लोकेशन जानने के लिए किये गये थे. जब ये कॉल किये गये थे, तब एएसआइ के मोबाइल का टावर लोकेशन हाजीपुर के रामाशीष चौक के आसपास था. इसके बाद क्या हुआ, यह रहस्य बना हुआ है. पुलिस की पड़ताल जारी है. दरअसल, बक्सर के रहनेवाले एएसआइ अशोक यादव की हत्या का अनुसंधान पुलिस के लिए चुनौती बना हुअा है. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को कोई खास लीड नहीं मिली है. इसमें पटना से हाजीपुर चलनेवाले ऑटोचालकों से पुलिस ने पूछताछ की है. ये वो चालक हैं, जिनके खिलाफ थाने में पहले भी शिकायत मिल चुकी थी. लेकिन, उनसे पुलिस कुछ उगलवा नहीं सकी है. लेकिन, एएसआइ के मोबाइल फोन से जो सुराग मिले हैं, उस पर पुलिस आगे बढ़ रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह नंबर किसके नाम से है, जिससे घटना की रात चार कॉल किये गये थे. पुलिस सूत्रों कि मानें, तो ये नंबर वैशाली के ही हैं. लेकिन, अभी तक मोबाइल धारक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. घटना के पीछे कारणों को लेकर दो प्वाइंट पर पुलिस काम कर रही है. पहला, एएसआइ के गांव चपटहीं की रंजिश. क्या विवाद था, किनसे तनाव चल रहा था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने किसी को हाथ नहीं लगाया है, पर संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा है. जांच का दूसरा पहलू एएसआइ को मिले केस अनुसंधान की फाइलें हैं. यह देखा जा रहा है कि वह किस केस का अनुसंधान कर रहे थे. इसमें किसी दंबग का मामला तो नहीं है. अनुसंधान जारी है. क्या है मामला आठ जनवरी को बक्सर से पटना और फिर पटना से हाजीपुर जाने के दौरान वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव को अगवा कर लिया गया था और फिर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उनका शव मनुआ चौर में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version