25 करोड़ की लागत से आइजीआइएमएस में आयेंगी मशीनें
25 करोड़ की लागत से आइजीआइएमएस में आयेंगी मशीनें- आइजीआइएमएस के स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक- 25 करोड़ में आयेंगी कई नये उपकरण व मशीनें संवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में मरीजों की सुविधा के लिए नयी, आधुनिक मशीनें व उपकरण आयेंगे. आइजीआइएमएस अस्पताल के सभी वार्डों में ये मशीने दो से तीन माह के […]
25 करोड़ की लागत से आइजीआइएमएस में आयेंगी मशीनें- आइजीआइएमएस के स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक- 25 करोड़ में आयेंगी कई नये उपकरण व मशीनें संवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में मरीजों की सुविधा के लिए नयी, आधुनिक मशीनें व उपकरण आयेंगे. आइजीआइएमएस अस्पताल के सभी वार्डों में ये मशीने दो से तीन माह के अंदर लगा दी जायेंगी. दरअसल आइजीआइएमएस अस्पताल में नये उपकरण लगाने को लेकर बुधवार को स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर अस्पताल में सभी नये उपकरण व मशीने लगा दी जायेंगी. वहीं आइजीआइएमएस के शासकीय निकाय अधिकारी डॉ सुनील सिंह ने कहा कि नये उपकरण के लिए अस्पताल को 25 करोड़ रुपये दिये गये हैं. आने वाली सभी नये उपकरण से इलाज करना मरीजों को लिए काफी लाभदायक होगा. इस मौके पर अस्पताल प्रशासन व कमेटी के आला अधिकारी मौजूद थे.