प्रो सद्धिेश्वरधारी सन्हिा के निधन पर शोक- वज्ञिापन
प्रो सिद्धेश्वरधारी सिन्हा के निधन पर शोक- विज्ञापनसंवाददातापटना : प्रो सिद्धेश्वरधारी सिन्हा का देहांत 12 जनवरी को हो गयी, जिससे सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन परिवार की अपूर्णिय क्षति हुर्ह है. इस क्षति की भरपाई नहीं किया जा सकता. आर्गेनाइजेशन के मानद प्रेसिडेंट डॉ आइसी कुमार ने बताया कि प्रो सिन्हा विलक्षण प्रतिभा के थे […]
प्रो सिद्धेश्वरधारी सिन्हा के निधन पर शोक- विज्ञापनसंवाददातापटना : प्रो सिद्धेश्वरधारी सिन्हा का देहांत 12 जनवरी को हो गयी, जिससे सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन परिवार की अपूर्णिय क्षति हुर्ह है. इस क्षति की भरपाई नहीं किया जा सकता. आर्गेनाइजेशन के मानद प्रेसिडेंट डॉ आइसी कुमार ने बताया कि प्रो सिन्हा विलक्षण प्रतिभा के थे और साहित्यकार के साथ साथ उच्च कोटी के समाजसेवी थे. इसके साथ ही सुलभ स्वच्छता आंदोलन में भी लंबे समय तक जुड़े रहे. उन्होंने प्रो सिन्हा के निधान पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया.