हेल्थ एंड वेलनेस महोत्सव में मिलेगा स्वस्थ और खुश रहने का मंत्र

हेल्थ एंड वेलनेस महोत्सव में मिलेगा स्वस्थ और खुश रहने का मंत्र15 से 17 जनवरी तक अधिवेशन भवन में आयोजन, फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी आमंत्रित पटना, संवाददातापटना हेल्थ एंड वेलनेस महोत्सव 2016 का उदघाटन 15 से 17 जनवरी से अधिवेशन भवन में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान लाफ्टर थेरेपी, काउंसेलिंग, योग, ध्यान, रेकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:40 PM

हेल्थ एंड वेलनेस महोत्सव में मिलेगा स्वस्थ और खुश रहने का मंत्र15 से 17 जनवरी तक अधिवेशन भवन में आयोजन, फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी आमंत्रित पटना, संवाददातापटना हेल्थ एंड वेलनेस महोत्सव 2016 का उदघाटन 15 से 17 जनवरी से अधिवेशन भवन में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान लाफ्टर थेरेपी, काउंसेलिंग, योग, ध्यान, रेकी व कला को लेकर पैनल बनाया गया है. इसमें देश व बाहर से हर वर्ग के लोग आयेंगे. ‘बीमारी कम हो और कैसे खुशहाल जीवन व्यतीत करें’ पर चर्चा और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान पैनल परिचर्चा में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर बात होगी. इसके लिए फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला को भी आमंत्रित किया गया है, जो खुद कैंसर से पीड़ित रही हैं. तीन दिनों के समारोह में एम्स जैसे बड़े अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम में फ्री इंट्री होगी. इन विषयों पर परिचर्चा – विषयों, गतिविधियों पर चर्चा- खुश रहने की कला – दैनिक जीवन का प्रबंधन कैसे करें – अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग कैसे बेहतर रास्ता है- कैंसर से बचाव और इलाज पर चर्चा – महिलाओं के स्वस्थ जीवन में क्या बेहद जरूरी है और कैसा हो रहन-सहन – मानव जीवन में ध्यान का मूल-मंत्र क्या है – मानव शरीर के लिए साफ-सफाई का प्रबंधन कितना आवश्यक है. – कला रूपों से चिकत्सा उपचार – शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला – सोसायटी में इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर – मन, आत्मा के उपचार में गीत, संगीत, नृत्य की प्रासंगिकता पर चर्चा व कार्यक्रम

Next Article

Exit mobile version