मेरे नाम से हुआ फर्जी केस
मेरे नाम से हुआ फर्जी केस पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुकदमा दायर करनेवाले अमरनाथ पासवान को किया सामने बड़हरा विधायक सरोज यादव के साथ दुर्व्यवहार को बताया मनगढंत संवाददाता, आरापूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बड़हरा प्रखंड अतंर्गत बहुचर्चित बसंतपुर कांड में मुकदमा दायर […]
मेरे नाम से हुआ फर्जी केस पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुकदमा दायर करनेवाले अमरनाथ पासवान को किया सामने बड़हरा विधायक सरोज यादव के साथ दुर्व्यवहार को बताया मनगढंत संवाददाता, आरापूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बड़हरा प्रखंड अतंर्गत बहुचर्चित बसंतपुर कांड में मुकदमा दायर करने वाले अमरनाथ पासवान को प्रस्तुत कर सबको चौंका दिया. श्री पासवान ने बताया कि उसने किसी पर भी कोई मुकदमा अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना, आरा में नहीं किया है. गांव के ही कुछ लोगों ने तनाव पैदा करने के लिए मेरे नाम से केस कर दिया था. जबकि हकीकत यह भी है कि जिस दिन केस दर्ज किया गया था, उस दिन मैं गांव में था ही नहीं. बाहर काम करने गया था. उसने यह भी बताया कि 2 जनवरी को उसने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाने में उपस्थित होकर सारे घटनाक्रम से अवगत करा दिया था. आरक्षी अधीक्षक से भी मिल कर सभी बातें बता दीं थी. पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बसंतपुर में कोई भी ऐसी घटना ही नहीं हुई थी. वहां दो वर्गों में वैमनस्य पैदा करने के लिए सारा षड्यंत्र रचा गया था. यदि विधायक सरोज यादव के साथ कोई घटना हुई थी, तो यह मामला मुफस्सिल थाना, आरा में दर्ज होना चाहिए था. केस अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना, आरा में दर्ज किया गया था. इससे स्पष्ट है कि यह सारा मामला गलत था.