आइपीएस ऑफिसर वाइफस एसोसिएशन ने बांटे कंबल
आइपीएस ऑफिसर वाइफस एसोसिएशन ने बांटे कंबल फोटोसंवाददाता, पटना आइपीएस ऑफिसर वाइफस एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पटना जंकशन व महावीर मंदिर के समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. इसका नेतृत्व एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम ठाकुर ने किया. इस मौके पर श्रीमती ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्य किये जाने चाहिए. […]
आइपीएस ऑफिसर वाइफस एसोसिएशन ने बांटे कंबल फोटोसंवाददाता, पटना आइपीएस ऑफिसर वाइफस एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पटना जंकशन व महावीर मंदिर के समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. इसका नेतृत्व एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम ठाकुर ने किया. इस मौके पर श्रीमती ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्य किये जाने चाहिए. उन्होंने बाल भिक्षाटन को बढ़ावा न देने की लोगों से अपील भी की. इस दौरान उनके साथ मधुरिमा राज, चित्रा कुमार, निधि दराद, एकता किशोर, अनु श्रीवास्तव, निवेदिता राज, सुमन सिंह व सुमन मिश्र थीं.