डॉक्टरों को 25 प्रतिशत गैर व्यवसायिक भत्ता दे सरकार: डॉ रणजीत
डॉक्टरों को 25 प्रतिशत गैर व्यवसायिक भत्ता दे सरकार: डॉ रणजीत संवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक है. राज्य सरकार ने 1998 में ही यह रोक लगायी थी. इसके एवज में गैर व्यवसायिक भत्ता देने पर भी रोक है. वहीं, जिन अन्य राज्यों में प्रैक्टिस पर रोक है […]
डॉक्टरों को 25 प्रतिशत गैर व्यवसायिक भत्ता दे सरकार: डॉ रणजीत संवाददाता, पटनापटना सहित पूरे बिहार में सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक है. राज्य सरकार ने 1998 में ही यह रोक लगायी थी. इसके एवज में गैर व्यवसायिक भत्ता देने पर भी रोक है. वहीं, जिन अन्य राज्यों में प्रैक्टिस पर रोक है वहां भत्ता दिये जाने का प्रावधान है. यह कहना है बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव डॉ रणजीत कुमार का. भत्ता दिये जाने को लेकर संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों को 25 प्रतिशत गैर व्यवासियक भत्ता दिया जाये ताकि डॉक्टरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आये. वहीं सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ ज्ञानभूषण ने कहा कि भत्ता, केंद्रीय वेतन मान, निदेशालय आदि सुविधा को लेकर 24 जनवरी को एक बैठक बुलायी गयी है. इसमें कई सुविधाओं पर चर्चा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार फैसला नहीं सुनाती है तो आगे की रणनीति बनायी जायेगी.