सफाई उपकरणों की आपूर्ति नहीं होने से नगर आयुक्त नाराज
सफाई उपकरणों की आपूर्ति नहीं होने से नगर आयुक्त नाराज- नगर आयुक्त ने नगर मुख्य अभियंता से कहा लापरवाह कर्मियों को करें चिह्नित संवाददाता, पटनानगर निगम में सफाई उपकरणों की खरीद होनी है. इसे लेकर तीन एजेंसियों को चयनित किया गया है, जिसमें टीपीएस, पाटलिपुत्रा और इन्सोल शामिल है. उपकरणों की आपूर्ति को लेकर वर्क […]
सफाई उपकरणों की आपूर्ति नहीं होने से नगर आयुक्त नाराज- नगर आयुक्त ने नगर मुख्य अभियंता से कहा लापरवाह कर्मियों को करें चिह्नित संवाददाता, पटनानगर निगम में सफाई उपकरणों की खरीद होनी है. इसे लेकर तीन एजेंसियों को चयनित किया गया है, जिसमें टीपीएस, पाटलिपुत्रा और इन्सोल शामिल है. उपकरणों की आपूर्ति को लेकर वर्क ऑडर्र भी दिया गया है, जिसमें सिर्फ पाटलिपुत्रा द्वारा उपकरण आपूर्ति की जा सकी है. नगर आयुक्त ने बुधवार को सफाई उपकरणों की आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने नगर मुख्य अभियंता से कहा कि पिछले तीन दिनों से उपकरण आपूर्ति का आश्वस दिया जा रहा है, लेकिन अब तक आपूर्ति नहीं की गयी है. इससे सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है. नगर आयुक्त ने नगर मुख्य अभियंता को सख्त निर्देश दिये हैं कि संबंधित लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी को चिह्नित करें और अपने स्तर से स्पष्टीकरण मांगें और प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.