आदापुर में किसान के घर से 10 लाख की डकैती

आदापुर में किसान के घर से 10 लाख की डकैतीगृहस्वामी को बंधक बनाकर एक घंटे तक की लूटपाटसोने-चांदी के आभूषण सहित नकद भी ले गये अपराधी आदापुर (रक्सौल). प्रखंड के मूर्तिया गांव निवासी किसान ब्रजकिशोर सिंह के घर में मंगलवार की रात अपराधियों ने धावा बोल कर भीषण डकैती की. इस दौरान सोने-चांदी के आभूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 11:13 PM

आदापुर में किसान के घर से 10 लाख की डकैतीगृहस्वामी को बंधक बनाकर एक घंटे तक की लूटपाटसोने-चांदी के आभूषण सहित नकद भी ले गये अपराधी आदापुर (रक्सौल). प्रखंड के मूर्तिया गांव निवासी किसान ब्रजकिशोर सिंह के घर में मंगलवार की रात अपराधियों ने धावा बोल कर भीषण डकैती की. इस दौरान सोने-चांदी के आभूषण व नकद सहित करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली. 15 से 20 की संख्या में आये डकैतों ने गृहस्वामी व उनके पुत्र को बंधक बना कर लूटपाट की. लूट के बाद अपराधी परिजनों को अलग-अलग कमरों में बंद कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर दूसरे दिन सुबह पहुंची पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.गृहस्वामी के पुत्र राणा रंजीत सिंह ने बताया है कि मंगलवार की रात करीब 1:10 बजे अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया. विरोध करने पर हथियार के बल पर उसे और उसके पिता को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने लगभग 50 मिनट तक घर में लूटपाट की. इस दौरान भारी मात्रा में आभूषण, कपड़ा व एक लाख 51 हजार नकद सहित 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ले गये. वहीं अपराधियों ने राणा रंजीत सिंह की पत्नी से नाक का नथिया, कान से टॉप्स, गले से मंगलसूत्र व पैर से पायल बीच आंगन में खड़ा कर उतरवा लिया. अपराधी घर के तीनों मोबाइल भी अपने साथ लेते गये. घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 3:30 के आसपास एसडीपीओ रक्सौल राकेश कुमार, इंस्पेक्टर दयानाथ झा सहित हरपुर थानाध्यक्ष, नकरदेई थानाध्यक्ष, दरपा थानाध्यक्ष व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बावर्ची को भी लिया हिरासत मेंअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में दो नट जाति के दो अपराधी शामिल हैं. इसके अलावा गृहस्वामी के घर लगभग एक माह पहले एक आयोजन के दौरान खाने बनानेवाले बावर्ची को भी हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version