बौंसी मेले का उद्घाटन आज, तैयारी पूरी

बौंसी मेले का उद्घाटन आज, तैयारी पूरीराज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी उद्घाटनस्नान मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमानबांका. पूर्व बिहार के सुप्रसिद्ध बौंसी मेले का उद्घाटन गुरुवार को पुराण वर्णित मंदार अंचल में होगा. मेले का औपचारिक उद्घाटन दोपहर में राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी. क्षेत्रीय सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 11:46 PM

बौंसी मेले का उद्घाटन आज, तैयारी पूरीराज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी उद्घाटनस्नान मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमानबांका. पूर्व बिहार के सुप्रसिद्ध बौंसी मेले का उद्घाटन गुरुवार को पुराण वर्णित मंदार अंचल में होगा. मेले का औपचारिक उद्घाटन दोपहर में राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी. क्षेत्रीय सांसद जय प्रकाश नारायण यादव उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जिले के विधायक, विधान पार्षद आदि भी मौके पर मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के साथ ही मंदार की तलहटी में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में मकर स्नान पर्व भी आरंभ हो जायेगा. इस स्नान पर्व में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है. हालांकि क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व आम तौर पर 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इस कारण स्नान मेले के इस बार तीन से चार दिनों तक कायम रहने की उम्मीद है. इस मेले में बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा झारखंड, बंगाल तथा कई अन्य पड़ोसी राज्यों के भी श्रद्धालु आते हैं. सुरक्षा के हैं कड़े इंतजामजिला प्रशासन ने इसके लिए खासी तैयारियां व इंतजाम करने का दावा किया है. बौंसी मेला स्थल से पापहरणी व मंदार पर्वत की बीच करीब तीन किलोमीटर की दूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वरीय पदाधिकारी मेला परिसर व पापहरणी में कैंप कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version