पटना : गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2016 को दिल्ली में दिखायी जाने वाली झांकी में बिहार की दमदार उपस्थिति होगी. राजमार्ग पर हजारों लोगों की मौजूदगी में सौ साल पुराने महात्मा गांधी की चंपारण सत्याग्रह जीवंत रूप में नजर आयेगा. बिहार सरकार ने इस बार गण्तंत्र दिवस की परेड बाद दिखायी जाने वाली झांकी में 1917 के चंपारण आंदोलन की थीम निर्धािरत किया है.
बिहार सरकार द्वारा भेजी गयी महात्मा गांधी की चंपारण सत्याग्रह की थीम को सेलेक्ट कर लिया है. केंद्र की सहमति के बाद राज्य सरकार ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है. राज्य सरकार ने भी चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पर अगले वर्ष 2017 में विशेष आयोजन करने का फैसला लिया है.
गणतंत्र दिवस की झांकी में महात्मा गांधी के युवा रूप को दर्शाया गया है. ट्रैक्टर पर बने मंच पर नील की खेती करते हुए किसानों को दिखाया जायेगा. मंच पर ही गरीब किसानों के खिलाफ अंग्रेजों की क्रूरता को तसवीरों में दिखलाया गया है. इसके बाद की पूरी कहानी झांकी में दिखलायी गयी है.