Advertisement
गांधी मैदान में जलमंदिर तो राजपथ पर चंपारण सत्याग्रह की झलक
26 को दिखेगी बिहार के इतिहास की झांकी पटना : इस बार गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में बिहार का ताज यानी जलमंदिर चमकेगा. सूचना और जनसंपर्क विभाग इस बार नालंदा के पावापुरी स्थित जलमंदिर पर ही अपनी झांकी बनाने जा रहा है. दरअसल, ताजमहल अौर जलमंदिर में बहुत समानताएं हैं. मसलन दोनों देहावसान स्थल […]
26 को दिखेगी बिहार के इतिहास की झांकी
पटना : इस बार गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में बिहार का ताज यानी जलमंदिर चमकेगा. सूचना और जनसंपर्क विभाग इस बार नालंदा के पावापुरी स्थित जलमंदिर पर ही अपनी झांकी बनाने जा रहा है.
दरअसल, ताजमहल अौर जलमंदिर में बहुत समानताएं हैं. मसलन दोनों देहावसान स्थल पर अवस्थित हैं. दोनों के निर्माण में मकराना के संगमरमर लगाये गये हैं और दोनों की स्थापत्य अद्वितीय हैं, जो कहीं और देखने को नहीं मिलती. जलमंदिर की इन्हीं खूबियों का दीदार सूचना और जनसंपर्क विभाग कराने जा रहा है. जलमंदिर के निर्माण की कहानी भी रोचक है. जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण पावापुरी में हुआ था.
उनके पार्थिव शरीर का जहां अग्नि संस्कार हुआ वहां से जैन धर्मावलंबी भस्म को पवित्र मानकर ले जाने लगे बाद में मिट्टी. इस तरह वहां चौरासी बीघे में सरोवर बन गया जिसके बीच में जलमंदिर का निर्माण किया गया. इस बार 13 विभाग द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. सभी झांकी 24 जनवरी तक बन कर तैयार हो जायेंगे. डीएम एसके अग्रवाल ने डीडीसी अमरेंद्र कुमार को रोज समीक्षा करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement