नीतीश सरकार ने दिया इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा : सुशील मोदी

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम जरूरत की अनेक वस्तुओं को वैट के दायरे में लाकर सरकार ने इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दिया है. साड़ी, कपड़ा और मिठाई पर वैट लगाने से जहां हजारों कपड़ा और मिठाई दुकानदारों को वाणिज्य कर विभाग का चक्कर लगाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:16 AM

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम जरूरत की अनेक वस्तुओं को वैट के दायरे में लाकर सरकार ने इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दिया है. साड़ी, कपड़ा और मिठाई पर वैट लगाने से जहां हजारों कपड़ा और मिठाई दुकानदारों को वाणिज्य कर विभाग का चक्कर लगाना होगा, वहीं उन्हें भयादोहन का शिकार भी होना पड़ेगा. बालू पर वैट बढ़ाकर सरकार ने निर्माण उद्योग की कमर तोड़ने का प्रयास किया है. फैसलों से जहां बिहार जैसे राज्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा़

खुल गयी कथनी और करनी की पोल
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि मुख्यमंत्री की कथनी व करनी की पोल खुल गयी है. सत्ता संचालन की डोर किसके हाथों में है, सरकार कौन रिमोट के जरिए चला है उजागर हो चुका है. टाइगर ने जदयू प्रवक्ता के बयान पर कहा कि पुत्र मंत्री और आदेश–निर्देश जारी कर रहे हैं पिता. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रितत्व काल में भी यही होता था़

नये साल में सरकार का तोहफा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि नीतीश सरकार ने अन्य वस्तुओं के साथ कपड़े पर जो वैट लगाने का निर्णय लिया गया है, जो गलत कदम है़

Next Article

Exit mobile version