BCCI से BCA को मिले पूर्ण मान्यता : तेजस्वी

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा किवे खुद इस मामले को लेकर गंभीर है. राजधानी स्थित मोईनुलहक स्टेडियम का आज मुआयना करनेकेसाथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यहबातेंकही. गौर हो कि हाल ही मेंं तेजस्वी यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 3:13 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा किवे खुद इस मामले को लेकर गंभीर है. राजधानी स्थित मोईनुलहक स्टेडियम का आज मुआयना करनेकेसाथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यहबातेंकही.

गौर हो कि हाल ही मेंं तेजस्वी यादव ने कहाथा कि बिहार में भी क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय मैच होना चाहिए और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलनी चाहिए. मान्यता नहीं मिलने से राज्य के खिलाड़ी सफर कर रहे हैं.उन्होंने कहाथा कि आइपीएल होता है तो पटना में भी होना चाहिए. पहले भी विश्व कप का एक मैच यहां हो चुका है. वह यहां भारत-पाकिस्तान मैच के पक्षधर है.

Next Article

Exit mobile version