आज से ऑनलाइन मिलेगा सेंट माइकल का नामांकन फॉर्म
आज से ऑनलाइन मिलेगा सेंट माइकल का नामांकन फाॅर्म – 16 व 17 नाॅट्रेडम एकेडमी और 17 से 19 तक लोयेला में मिलेगा नामांकन फाॅर्मसंवाददाता, पटनानये नामांकन को लेकर इस बार सेंट माइकल हाइस्कूल में ऑनलाइन नामांकन फाॅर्म देने की व्यवस्था की गयी है. इस बार पूरे एक महीने अभिभावकों को नामांकन फॉर्म मिल सकेगा. […]
आज से ऑनलाइन मिलेगा सेंट माइकल का नामांकन फाॅर्म – 16 व 17 नाॅट्रेडम एकेडमी और 17 से 19 तक लोयेला में मिलेगा नामांकन फाॅर्मसंवाददाता, पटनानये नामांकन को लेकर इस बार सेंट माइकल हाइस्कूल में ऑनलाइन नामांकन फाॅर्म देने की व्यवस्था की गयी है. इस बार पूरे एक महीने अभिभावकों को नामांकन फॉर्म मिल सकेगा. स्कूल की वेबसाइट पर जाकर नामांकन फाॅर्म को डाउनलोड कर पायेंगे. एलकेजी वन के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक फाॅर्म को डाउनलाेड किया जा सकेगा. वहीं, क्लास वन के लिए 20 जनवरी से 20 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. नामांकन फाॅर्म की फी 6 सौ रुपये रखी गयी है. जमा करने के लिए मिलेगा तीन दिन नामांकन फाॅर्म डाउनलोड करने व उसे भरने के बाद अभिभावक को स्कूल के काउंटर पर फाॅर्म जमा करना होगा. इसके लिए भी स्कूल ने पूरा समय दिया है. एलकेजी वन के लिए 15 से 17 फरवरी तक अभिभावक स्कूल के काउंटर पर फॉर्म जमा कर पायेंगे. वहीं, क्लास वन के लिए 23, 25 और 27 फरवरी को नामांकन फाॅर्म जमा लिया जायेगा. फाॅर्म जमा करने का सिस्टम इस बार ऑफलाइन ही रखा गया है. ज्ञात हो कि आवेदन के साथ अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, फैमिली फोटोग्राफ आदि लेकर जाना होगा. एलकेजी और क्लास वन के लिए 240-240 सीटों के लिए नामांकन लिया जायेगा. नॉट्रेडम एकेडमी में दो दिन और लोयेला में तीन दिननाॅट्रेडम एकेडमी में 16 और 17 जनवरी को सुबह 9 बजे से एक बजे तक नामांकन फॉर्म दिया जायेगा. वहीं, लोयेला हाइस्कूल में 17 से 19 जनवरी तक नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. नामांकन फाॅर्म की फी पांच सौ रुपये रखी गयी है. दोनों ही स्कूलों में इन तिथियों में बस नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. किस दिन जमा करना है, इसकी जानकारी नामांकन फाॅर्म में ही दी जायेगी.