हत्यारे खुलेआम घूम रहे, नहीं पकड़ रही पुलिस

हत्यारे खुलेआम घूम रहे, नहीं पकड़ रही पुलिस – मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप, ससुराल वाले बिना पोस्टमार्टम के जला दी थी लाश – मृतका की मां की हालत बिगड़ी, कार्रावाई के लिए चक्कर काट रहे पिता और भाई – कंकड़बाग थाने में एक दिसंबर को दर्ज हुआ है मामला, अब तक नहीं हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:32 PM

हत्यारे खुलेआम घूम रहे, नहीं पकड़ रही पुलिस – मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप, ससुराल वाले बिना पोस्टमार्टम के जला दी थी लाश – मृतका की मां की हालत बिगड़ी, कार्रावाई के लिए चक्कर काट रहे पिता और भाई – कंकड़बाग थाने में एक दिसंबर को दर्ज हुआ है मामला, अब तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई संवाददाता, पटना विवाहिता रिंकी देवी (30) की ससुराल में मौत होने के बाद उसके शव को पुलिस को बिना सूचना दिये जला दिया गया. उसके मायके वालों को भी नहीं बताया गया. जब तक वह बेटी के घर पहुंचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. पूछने पर कहा गया कि रिंकी ने सुसाइड कर लिया. घटना के बाद से ही मृतका की मां की हालत खराब है. घरवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया. पर, डेढ़ माह गुजरने के बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. वहीं घरवालों का कहना है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. यह था मामलादरसअल पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-सात के रहनेवाले अवधेश कुमार सिंह ने अपनी बेटी रिंकी की शादी कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी के मकान संख्या एफ-3 में रहनेवाले नीरज कुमार से की थी. 28 नंवबर, 2015 की रात रिंकी (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. इसके बाद मृतका के पिता हालत अवधेश कुमार ने कंकड़बाग थाने में 302, 201 तथा 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version