पटना में नहीं तैयार हुआ सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस

पटना में नहीं तैयार हुआ सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस – सभी प्रखंडो के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का बनना है डेटाबेस – केवल सात प्रखंड में हुआ है डिजिटाइजेशन, 16 प्रखंड में अभी भी काम अधूरा संवाददाता, पटनापटना जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े सभी पेंशनधारियों का डिजिटाइजेशन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:22 PM

पटना में नहीं तैयार हुआ सभी पेंशनधारियों का डाटाबेस – सभी प्रखंडो के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का बनना है डेटाबेस – केवल सात प्रखंड में हुआ है डिजिटाइजेशन, 16 प्रखंड में अभी भी काम अधूरा संवाददाता, पटनापटना जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े सभी पेंशनधारियों का डिजिटाइजेशन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. जिले के 16 प्रखंडों में अभी भी यह काम पूरी तरह पटरी से उतरा हुआ है जबकि सात प्रखंडों में यह काम चल रहा है. जिले के सभी 23 प्रखंडों से जुड़े पेंशनधारियों का डिटेल्स 15 जनवरी तक पूरा करने का अल्टीमेटम जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आंकड़ों की मानें तो केवल सात प्रखंडों में ही यह काम शुरू हो सका है. इनमें अथमलगोला, बाढ़, बेलछी, घोसवरी, मोकामा, पटना सदर और पंडारक शामिल हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने काम की धीमी प्रगति देखते हुए इसे 15 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने के लिए कहा था लेकिन अभी भी यह काम अपनी मंथर गति में चल रहा है. इसी सप्ताह फिर इस योजना की समीक्षा होगी जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. सभी पेंशनधारियों के खाते में जानी है राशि सरकार की योजना के मुताबिक सभी पेंशनधारियों के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन राशि भुगतान किया जाना है. भ्रष्टाचार रोकने के लिहाज से यह काम किया जाना है जिसमें लाभुकों के डिजिटाइजेशन का काम मुख्य कड़ी है. इसमें लाभुकों का डेटाबेस बनाया जाता है जिसमें हर व्यक्ति विशेष से जुड़ी जानकारी जुटाई जाती है. इसमें व्यक्तिगत जानकारियों के अलावा उनके बैंक खाते का भी सभी विवरण होता है. यही काम जिले में ज्यादातर जगहों पर रूका हुआ है, जिसके कारण बड़ी आबादी को बैंक खाते में पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है वे अभी भी बैंकों पर ही आश्रित रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version