आज दियारा में मजस्ट्रिेट के साथ एनडीएआरएफ भी रहेगा मुस्तैद

आज दियारा में मजिस्ट्रेट के साथ एनडीएआरएफ भी रहेगा मुस्तैद – 81 मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती – 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी रहेंगे सुरक्षा में संवाददाता, पटना आज मकर संक्रांति पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर दियारा के साथ गंगा किनारे भी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे. जिला प्रशासन ने 81 मजिस्ट्रेट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:22 PM

आज दियारा में मजिस्ट्रेट के साथ एनडीएआरएफ भी रहेगा मुस्तैद – 81 मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती – 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी रहेंगे सुरक्षा में संवाददाता, पटना आज मकर संक्रांति पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर दियारा के साथ गंगा किनारे भी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे. जिला प्रशासन ने 81 मजिस्ट्रेट और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को गंगा स्नान के दौरान होनेवाली भारी भीड़ को लेकर तैनात किये गये हैं. गंगा स्नान के दौरान किसी भी हादसे की संभावना को खत्म करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी गंगा किनारे मौजूद रहेंगे. एडीएम लॉ एंड आॅर्डर सांवर भारती और कंट्रोल रूम प्रभारी माधव सिंह ने बताया कि यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी मौजूद रहेंगे. दियारा में होने वाले पतंगोत्सव को लेकर भी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version