profilePicture

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना में भेजे गये छह शक्षिक

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना में भेजे गये छह शिक्षक- अरविंद महिला कॉलेज, पटना को दो, गया काॅलेज व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद को मिले एक-एक शिक्षक संवाददाता.मगध विश्वविद्यालय की ट्रांसफर कमेटी ने एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 10 शिक्षकों का तबादला करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना में छह शिक्षकों की नियुक्ति की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:27 PM

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना में भेजे गये छह शिक्षक- अरविंद महिला कॉलेज, पटना को दो, गया काॅलेज व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद को मिले एक-एक शिक्षक संवाददाता.मगध विश्वविद्यालय की ट्रांसफर कमेटी ने एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 10 शिक्षकों का तबादला करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना में छह शिक्षकों की नियुक्ति की है. इसके अलावा अरविंद महिला कॉलेज, पटना को दो, जबकि गया कॉलेज गया व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद को एक-एक शिक्षक मिले हैं. एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक की सहमति के बाद गुरुवार को शिक्षकों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गयी. एमयू के पीआरओ डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षकों के तबादले की सूचना संबंधित कॉलेजों के अलावा राजभवन सचिवालय को भी भेजी गयी है. कहां से कहां गये शिक्षक एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के शिक्षक डॉ मनवर फजल (बॉटनी), बीएस कॉलेज, दानापुर के शिक्षक डॉ गजेंद्र कुमार घडकर (भौतिकी), एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी के शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार सिंह(रसायन), एसएस कॉलेज, जहानाबाद के शिक्षक डॉ राजेंद्र सिंह(अंगरेजी), जीडीएम कॉलेज, पटना के शिक्षक डॉ खालिद (समाजशास्त्र) व राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर अंतर विश्वविद्यालय तबादले के तहत गणित के शिक्षक डॉ महबूब जफर आलम को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना भेजा गया है. साथ ही, एसएस कॉलेज, जहानाबाद के शिक्षक डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह (अर्थशास्त्र) व नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ के शिक्षक डॉ शहनाज खानम (होम साइंस) को अरविंद महिला कॉलेज, पटना भेजा गया है. टीपीएस कॉलेज, पटना की शिक्षिका डॉ रेणु कुमारी (हिंदी) को गया कॉलेज, गया व केएसएम कॉलेज, औरंगाबाद के शिक्षक डॉ नरेंद्र सिंह(बॉटनी) को एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में स्थानांतरित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version