एमबीबीएस छात्रों ने किया पीएमसीएच प्रिंसिपल का घेराव

एमबीबीएस छात्रों ने किया पीएमसीएच प्रिंसिपल का घेरावफोटो अमृत जी देंगे- एकेडमी कैलेंडर की तय तिथि से पहले परीक्षा की तारीख को लेकर किया हंगामासंवाददाता, पटनापटना मेडिकल कॉलेज प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ आक्रोशित एमबीबीएस के छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ नारजेबाजी की और हंगामा भी किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

एमबीबीएस छात्रों ने किया पीएमसीएच प्रिंसिपल का घेरावफोटो अमृत जी देंगे- एकेडमी कैलेंडर की तय तिथि से पहले परीक्षा की तारीख को लेकर किया हंगामासंवाददाता, पटनापटना मेडिकल कॉलेज प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ आक्रोशित एमबीबीएस के छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ नारजेबाजी की और हंगामा भी किया. पहले सेमेस्टर के छात्रों ने एकेडमी कैलेंडर के अनुरूप परीक्षा की तिथि घोषित की मांग की है. उनका कहना है कि एकेडमी कैलेंडर के अनुसार उनकी परीक्षा फरवरी महीने के पहले सप्ताह में होनी चाहिए, लेकिन 18 जनवरी को तय कर दी गयी है. ऐसे में छात्र आधी-अधूरी तैयारी के बीच परीक्षा देने को मजबूर होंगे. छात्रों का कहना है कि अपनी बात रखने के लिए छात्र प्रिंसिपल चेंबर में मिलने गये, लेकिन प्रिंसिपल ने तारीख नहीं बदली. ऐसे में छात्र नाराज हो गये और चेंबर से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. बढ़ते हंगामे के बाद सुरक्षा टीम आयी और हंगामा शांत की. उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एकेडमी कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई है. \\\\B

Next Article

Exit mobile version