एमसीआइ की फटकार पर जागा पीएमसीएच, दुरुस्त हो रही व्यवस्था

एमसीआइ की फटकार पर जागा पीएमसीएच, दुरुस्त हो रही व्यवस्था- पांच बिंदुओं पर पीएमसीएच को करना है सुधार- 18 जनवरी तक व्यवस्था सुधार एमसीआइ को करना है रिपोर्ट- प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन, 10 प्रोफेसरों की होगी बहालीसंवाददाता, पटनामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की फटकार के बाद पीएमसीएच प्रशासन सजग होता नजर आ रहा है. एमबीबीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

एमसीआइ की फटकार पर जागा पीएमसीएच, दुरुस्त हो रही व्यवस्था- पांच बिंदुओं पर पीएमसीएच को करना है सुधार- 18 जनवरी तक व्यवस्था सुधार एमसीआइ को करना है रिपोर्ट- प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन, 10 प्रोफेसरों की होगी बहालीसंवाददाता, पटनामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की फटकार के बाद पीएमसीएच प्रशासन सजग होता नजर आ रहा है. एमबीबीएस की 50 सीटें कम हो जाने के खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पांच दिनों के अंदर व्यवस्था दुरुस्त में जुट गया है. जिन खामियों को राज्य स्वास्थ्य समिति को दूर करना है उसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पत्र भी लिखा है.इस बाबत जानकारी देते हुए पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि काॅलेज में 10 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की कमी है. हमने बिहार स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. प्रिंसिपल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से सहमति दी जा चुकी है. सब कुछ ठीक रहता तो प्रोफेसरों की बहाली सहित कई व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त कर लिया जायेगा.गौरतलब है कि एमसीआइ ने बुधवार को पीएमसीएच को पत्र के माध्यम से पांच दिनों को समय दिया था. इसमें चेताया गया था कि कई बिंदुओं पर अगर पांच दिनों में सुधार नहीं हुआ तो एमबीबीएस की 50 सीटें कम कर दी जायेंगी. 18 जनवरी तक पीएमसीएच प्रशासन को रिपोर्ट भेजना है. इन दिशा में होना है काम- 10 प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर – लाइब्रेरी में बैठने की जगह और सौंदर्यीकरण – मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट को कंप्यूटराइज किया जाये- रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी), ट्रेनिंग सेंटर फतुहा में हॉस्टल की सुविधा- छात्रों के लिए एमआरआइ ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version