बिहार : कोर्ट से सरकार का वादा, दो माह में नियुक्त कर दिये जायेंगे 25000 हेडमास्टर
पटना. राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट को भरोसा दिलाया है कि वह अगले दो महीने में सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर के करीब 25000 खाली पदों को भर देगी. कोर्ट के पूर्ण पीठ के समक्ष गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने यह वादा किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, […]
पटना. राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट को भरोसा दिलाया है कि वह अगले दो महीने में सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर के करीब 25000 खाली पदों को भर देगी.
कोर्ट के पूर्ण पीठ के समक्ष गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने यह वादा किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी, जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह और जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह के पूर्ण पीठ ने विज्ञान एवं कला विषय के शिक्षकों की संयुक्त कैडर नहीं बनाने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान पूर्ण पीठ के समक्ष प्रधान सचिव स्वयं उपस्थित थे.