राज्य अपने खजाने से दे रहा है वेतन : श्रवण

पटना : राज्य के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में काम करनेवाले कर्मियों के वेतन संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने पहल कर राशि जारी की है. चालू वित्तीय वर्ष में राज्य ने बकाये भुगतान के लिए केंद्र सरकार से 40 करोड़ के अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. केंद्र से राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:27 AM
पटना : राज्य के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में काम करनेवाले कर्मियों के वेतन संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने पहल कर राशि जारी की है. चालू वित्तीय वर्ष में राज्य ने बकाये भुगतान के लिए केंद्र सरकार से 40 करोड़ के अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. केंद्र से राशि नहीं मिली तो सरकार ने अपने दम पर वेतन संकट को दूर करने का फैसला लिया है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में केंद्र सरकार ने 13 जिलों के लिए दो करोड़ 25 लाख 33 हजार आवंटित किये है. जिनमें से मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं रोहतास जिलों को प्रथम किस्त के रूप में 66 लाख तथा अन्य 10 जिलों– औरंगावाद, बेगूसराय, गया, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालन्दा, वैशाली एवं पश्चिम चम्पारण के लिए 1 करोड़ 59 लाख 33 हजार रूपये आवंटन उपलब्ध कराया गया है.
उपलब्ध आवंटन को राज्य सरकार ने सभी संबंधित जिलों को भेज दिया है जिससे कि कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान किया जा सके. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015–16 में लगभग 45 करोड़ 16 लाख खर्च का आकलन कर केन्द्र सरकार से राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था.

Next Article

Exit mobile version