झूठा नाम दिखाकर अभिभावकों को गुमराह करना बंद करे स्कूल

झूठा नाम दिखाकर अभिभावकों को गुमराह करना बंद करे स्कूल – डि-एफिलिएटेड स्कूल को सीबीएसइ ने भेजा नोटिस संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने जिन स्कूलों को डि-एफिलिएटेड किया है, उन्हें अपने स्कूल के नाम के आगे से सीबीएसइ का नाम हटाना होगा. सीबीएसइ के नाम का गलत यूज कर ऐसे स्कूल अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:37 PM

झूठा नाम दिखाकर अभिभावकों को गुमराह करना बंद करे स्कूल – डि-एफिलिएटेड स्कूल को सीबीएसइ ने भेजा नोटिस संवाददाता, पटनासीबीएसइ ने जिन स्कूलों को डि-एफिलिएटेड किया है, उन्हें अपने स्कूल के नाम के आगे से सीबीएसइ का नाम हटाना होगा. सीबीएसइ के नाम का गलत यूज कर ऐसे स्कूल अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं. सीबीएसइ ने कहा है कि हमारे नाम पर अभिभावकों को गुमराह करना बंद करे स्कूल, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. अभिभावकों को गुमराह कर रहे ऐसे स्कूलों को सीबीएसइ ने नोटिस दिया है. इनसे सीबीएसइ ने कारण बताओ नोटिस भी मांगा है. सीबीएसइ के नाम पर लेते हैं एडमिशन अभी नये नामांकन का दौर हर स्कूलों में चल रहा है. ऐसे में अभिभावक सीबीएसइ के मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकन को प्रायोरिटी देते हैं. ऐसे में डि-एफिलिएटेड स्कूल सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त बताकर नये नामांकन के लिए अभिभावकों को आकर्षित करते हैं. कई स्कूलों की तो सीबीएसइ सालों पहले ही मान्यता खत्म कर चुका है, फिर भी ये अभिभावकों को गुमराह करते हैं. अभिभावकों के पत्र पर लिया एक्शन नये नामांकन को लेकर अभिभावक स्कूल की इंक्वाॅयरी कर रहे हैं. ऐसे में कुछ स्कूलों की लिस्ट अभिभावकों ने सीबीएसइ को भेजी है. इसमें न्यूज पेपर में छपी उन विज्ञप्ति की कटिंग भी है, जिसकी सीबीएसइ मान्यता खत्म कर चुका है. अभिभावकों ने सीबीएसइ से पत्र लिख कर पूछा है कि क्या इन स्कूलों को दुबारा मान्यता दे दी गयी है? अभिभावकों की कंप्लेन के बाद ही सीबीएसइ ने स्कूलों के विरुद्ध एक्शन लिया है. कोटजिन स्कूलों का सीबीएसइ ने एफिलिएशन समाप्त किया है, उन्हें सीबीएसइ का नाम यूज नहीं करना है. ऐसे में अगर कोई स्कूल नये नामांकन को लेकर अभिभावकों को गुमराह करते हैं, तो यह गलत है. आरआर मीणा, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसइ पटना

Next Article

Exit mobile version