profilePicture

एनओयू में बांग्लादेश के छात्र ने लिया एडमिशन

एनओयू में बांग्लादेश के छात्र ने लिया एडमिशनपटना. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में बांग्लादेश के एक विद्यार्थी ने नामांकन लिया है. छात्र का नाम सोहेल अहमद है और उसका नामांकन बीसीए में हुआ है. विवि में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के बाहर के किसी छात्र ने नामांकन लिया हो. रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 9:10 PM

एनओयू में बांग्लादेश के छात्र ने लिया एडमिशनपटना. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में बांग्लादेश के एक विद्यार्थी ने नामांकन लिया है. छात्र का नाम सोहेल अहमद है और उसका नामांकन बीसीए में हुआ है. विवि में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के बाहर के किसी छात्र ने नामांकन लिया हो. रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने बताया कि यह पहली बार हुआ है और इससे पता चलता है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय की ख्याति अब सरहद पार भी पहुंच चुकी है. इस विश्वविद्यालय में अब तक सिर्फ पूरे भारत वर्ष के ही छात्र नामांकन लेते थे. मो सोहेल अहमद बांग्लादेश खुला विवि में कर्मचारी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version