फल्मि, नुक्कड़ नाटक और फिर माइम शो

फिल्म, नुक्कड़ नाटक और फिर माइम शोकालिदास रंगालय में पटना थिएटर फेस्टिवल का चौथा दिनलाइफ रिपोर्टर पटना25 वां पटना थिएटर फेस्टिवल के चौथे दिन कालिदास रंगालय में दोपहर से ही दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी. यहां शुक्रवार को दोपहर में बीआइटी स्टूडेंट्स द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘स्माइलिंग टीयर्स’ की स्क्रीनिंग दिखायी गयी. इसके बाद सर्वमंगला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 9:27 PM

फिल्म, नुक्कड़ नाटक और फिर माइम शोकालिदास रंगालय में पटना थिएटर फेस्टिवल का चौथा दिनलाइफ रिपोर्टर पटना25 वां पटना थिएटर फेस्टिवल के चौथे दिन कालिदास रंगालय में दोपहर से ही दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी. यहां शुक्रवार को दोपहर में बीआइटी स्टूडेंट्स द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘स्माइलिंग टीयर्स’ की स्क्रीनिंग दिखायी गयी. इसके बाद सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच ने नुक्कड़ नाटक ‘बेटी का बाप’ प्रस्तुत किया. वहीं शाम में मॉडर्न माइम सेंटर द्वारा माइम शो ‘द मास्क’ का मंचन किया गया. तीनों प्रस्तुतियां अपने आप में यादगार रहीं और दर्शकों को बांधे रखा. मौके पर वरीय कलाकारों के साथ कई कला प्रेमी भी मौजूद थे.फिल्म में दिखी स्टूडेंट्स की पॉलिटिक्सबीआइटी स्टूडेंट्स की फिल्म ‘स्माइलिंग टीयर्स’ में सीनियर्स और जूनियर्स स्टूडेंट्स के बीच की पॉलिटिक्स दिखायी गयी. फिल्म में सीनियर लड़के को जूनियर लड़की से प्यार हो जाता है, वहीं जूनियर लड़के को सीनियर लड़की से प्यार हो जाता है. ऐसे में चारों एक-दूसरे के अच्छे फ्रेंड हो जाते हैं. उनके बीच सीनियर और जूनियर का कोई भेद-भाव नहीं रहता. लेकिन, इनकी प्रेम कहानी कॉलेज के कई स्टूडेंट्स को नहीं भाती है. इस वजह से कॉलेज के ही कुछ स्टूडेंट्स इनके प्यार के बीच विलेन बन जाते हैं और कॉलेज की राजनीति इस कदर गढ़ते हैं कि सभी आपस में ही बिखर जाते हैं. कॉलेज की पॉलिटिक्स में दोनों लड़कों का इस्तेमाल किया जाता है. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आयी. मौके पर फिल्म के कई कलाकार मौजूद थे. फिल्म में नवनीत, वर्तिका, अंकिता, मोहित, पवन और प्रवीर मुख्य भूमिका में नजर आये. फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन सीमंत प्रधान ने किया है. बेटी को बोझ न समझेंबेटी की जिंदगी में कई तरह की कठिनाई आती है. शुरू से बेटियों के साथ भेद-भाव किया जाता है. जमाना भले बदल गया, लेकिन लोगों की मानसिकता नहीं बदली. आज भी भ्रूण हत्या की घटना आये दिन सामने आती है. कई लोग तो बेटी को जन्म के बाद कूड़े में फेंक देते हैं. वहीं कई लोग बेटियों को जन्म तो देते हैं, लेकिन उन्हें जिंदगी जीने की आजादी नहीं देते. घर में दब कर रह जाती हैं ये बेटियां. कालिदास रंगालय में सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ‘बेटी का बाप’ में भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न को बड़े मार्मिक ढंग से पेश किया गया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों को संदेश दिया कि बेटी को बोझ न समझें बल्कि उसे भी समाज में जीने और स्वतंत्र रूप से आकाश में पक्षियों की तरह उड़ने की आजादी दें. यहां मोनिका राज ने अपनी गायिकी से नुक्कड़ नाटक में बैकग्राउंड आवाज दी.माइम शो देख खुश हुए दर्शकसमाज में सब लोग मास्क पहन कर रहते हैं. जो जैसे होते हैं, वे असल में वैसे होते नहीं. कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि खतरनाक लोग ज्यादा शांत रहते हैं और शांत लोग ज्यादा खतरनाक. इस दुनिया में सभी चेहरे पर एक मास्क रहता है और इस मास्क को लोग अपनी जरूरत के अनुसार उतारते हैं. द मास्क की यह कहानी कोलकाता के मॉडर्न माइम सेंटर ने माइम शो के द्वारा दिखायी. द मास्क की स्टोरी, स्क्रिप्ट, कंपोजिशन, डायरेक्शन और एक्टिंग कमल नस्कर ने की है. उन्होंने दर्शकों को सोलो एक्ट दिखा कर मन मोह लिया. इसमें कोई डायलॉग नहीं था, लेकिन अपनी एक्टिंग में जान डाल कर कई तरह की कहानी दिखायी. लोगों ने बहुत पसंद किया. एक व्यक्ति में कई कैरेक्टरइस शो की शुरुआत मास्क विक्रेता से होती है, जो कई तरह के मास्क बेचता है. यहां राक्षस, बंदर, बाघ जैसे जानवरों के मास्क की खूब खरीदारी होती है. यहां ऑफिस के बॉस, डॉक्टर, टीचर के अलावा दो दोस्त मास्क खरीदते हैं और अपनी-अपनी जरूरत के अनुसार मास्क पहनते हैं. यहां बॉस घर तक ठीक रहता है, लेकिन ऑफिस में आते अपना मास्क पहन कर सभी कर्मचारियों को डांटना शुरू कर देता है. वहीं टीचर क्लास रूम में जाते ही मास्क पहन कर बच्चों को डांटना और मारना शुरू कर देता है. डॉक्टर अपने पेशेंट के सामने मास्क पहन कर पैसे लूटते हैं. वहीं दो दोस्तों के बीच बच्चों के कारण बात बिगड़ती है, तो वे मास्क पहन कर आपस में लड़ना शुरू कर देते हैं. ऐसे में मास्क पहननेवाले लोगों की जिंदगी खत्म होने लगती है. अंत में मास्क विक्रेता से कोई मास्क नहीं खरीदता है. वह भी समझ जाता है कि जिंदगी में मास्क पहनने से कई तरह की परेशानी आती है.

Next Article

Exit mobile version