आइआरसीटीसी ह्य प्लेन ह्ण से करायेगी रामायण यात्रा
आइआरसीटीसी ‘ प्लेन ’ से करायेगी रामायण यात्रा दानापुर. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहली बार प्लेन से रामायण यात्रा करायेगी. आइआरसीटीसी, पटना के क्षेत्रीय मैनेजर सैयद अनवर करीम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को यह यात्रा कोलकाता से श्रीलंका के लिए करायी जायेगी. तीर्थयात्रियों को नवारा, इलिया, कैंडी और […]
आइआरसीटीसी ‘ प्लेन ’ से करायेगी रामायण यात्रा दानापुर. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहली बार प्लेन से रामायण यात्रा करायेगी. आइआरसीटीसी, पटना के क्षेत्रीय मैनेजर सैयद अनवर करीम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को यह यात्रा कोलकाता से श्रीलंका के लिए करायी जायेगी. तीर्थयात्रियों को नवारा, इलिया, कैंडी और कोलंबो की यात्रा करायी जायेगी. यात्री विशेष जानकारी बिस्कोमान भवन स्थित आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय से ले सकते है़ श्री करीम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान यात्रियों को हवाई जहाज की वापसी यात्रा वीसा के साथ रहने-खाने और निर्धारित जगहों पर वातानुकूलित बसों से घूमने आदि की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. साथ में एक गाइड की सुविधा भी दी जायेगी़ यात्रियों को कोलकाता अपने खर्चे पर आना होगा़ इस यात्रा के लिए यात्रियों से 46,200 रुपये लिये जायेंगे़ रामायण यात्रा दो फरवरी को समाप्त होगी.