पत्नी भागी प्रेमी के साथ, बरामद होने पर पति ने रखने से किया इनकार
पत्नी भागी प्रेमी के साथ, बरामद होने पर पति ने रखने से किया इनकार- कोतवाली थाने में घंटों चला ड्रामा, सिपारा की रहनेवाली है विवाहिता – लाख मनाने के बाद भी पति नहीं हुआ तैयार, दिल्ली में मिली थी महिला संवाददाता, पटना सिपारा की रहनेवाली एक महिला चार जनवरी को अचानक गायब हो गयी और […]
पत्नी भागी प्रेमी के साथ, बरामद होने पर पति ने रखने से किया इनकार- कोतवाली थाने में घंटों चला ड्रामा, सिपारा की रहनेवाली है विवाहिता – लाख मनाने के बाद भी पति नहीं हुआ तैयार, दिल्ली में मिली थी महिला संवाददाता, पटना सिपारा की रहनेवाली एक महिला चार जनवरी को अचानक गायब हो गयी और वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में पकड़ी गयी. लौटने के बाद महिला ने फिर से अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की. लेकिन, अब पति उसके साथ रहने को तैयार नहीं है. इसे लेकर काफी देर तक कोतवाली थाने में ड्रामा चला, लेकिन अंत-अंत तक पति रहने को तैयार नहीं हुआ. बताया जाता है कि महिला अपने पति के कुछ परिजनों के साथ महावीर मंदिर आयी और वहां से वह अचानक ही गायब हो गयी. पति ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की, तो पता चला कि महिला दिल्ली में है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गयी, तो पाया कि वह अपने प्रेमी के साथ महावीर मंदिर के पास से फरार हो गयी थी. पुलिस उसे लेकर पटना चली आयी और जब महिला की इच्छा पूछी गयी, तो उसने फिर से अपने पति के पास रहने की बात बतायी. लेकिन, पति को जब इस बात की जानकारी मिली कि वह अपने प्रेमी के घर से मिली है, तो फिर उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. काफी लोग पति को समझाने में लगे रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ.