24 घंटों में शफ्टि हुआ बुडको का कार्यालय
24 घंटों में शिफ्ट हुआ बुडको का कार्यालय फोटो- सर्पेंटाइन रोड स्थित एसएफसी भवन के द्वितीय तल पर बनाया गया कार्यालय- नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने किया उद्घाटनसंवाददाता, पटना बुडको का ऑफिस 24 घंटों के भीतर मौर्या लोक परिसर से सर्पेंटाइन रोड स्थित एसएफसी कार्यालय में शिफ्ट हो गया. दरअसल 14 […]
24 घंटों में शिफ्ट हुआ बुडको का कार्यालय फोटो- सर्पेंटाइन रोड स्थित एसएफसी भवन के द्वितीय तल पर बनाया गया कार्यालय- नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने किया उद्घाटनसंवाददाता, पटना बुडको का ऑफिस 24 घंटों के भीतर मौर्या लोक परिसर से सर्पेंटाइन रोड स्थित एसएफसी कार्यालय में शिफ्ट हो गया. दरअसल 14 जनवरी को बोर्ड ने इस बाबत निर्णय लिया और 15 को सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ कार्यालय का श्रीगणेश हुआ. दोपहर डेढ़ बजे नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इसका उद्घाटन भी कर दिया. इसके पहले बुडको 70 लाख रुपये प्रति वर्ष की दर से किराया का भुगतान करती थी, जो अब घट कर 45 लाख हो जायेगी. उद्घाटन के बाद प्रधान सचिव ने बताया कि नये कार्यालय के कारण अब बुडको का खर्चा घटेगा और कार्यक्षमता बढ़ेगी. क्योंकि, यहां बाजार का कोलाहल भी नहीं है और सचिवालय से दूरी भी काफी कम है. उन्होंने पदाधिकारियों को शुभकामना दी और कहा कि आप लोग सभी प्रोजेक्ट को पूरा कीजिए और बुडको का नाम ऊंचा कीजिए. बुडको महत्वपूर्ण योजनाओं का करेगा संचालन प्रधान सचिव ने कहा कि बुडको महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. इस वर्ष दो हजार करोड़ की पटना सिवरेज परियोजना, गया रोड में अंतरराज्जीय बस अड्डा, नौ नालों का पक्कीकरण और उस पर सड़क निर्माण, 38 शहरों में बस स्टैंड के साथ नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बक्सर, कहलगांव और सोनपुर-हाजीपुर के बीच गंगा सफाई योजना शामिल है. मौके पर बुडको के एमडी नरेंद्र कुमार सिंह, जीएम तकनीकी जेएन सिंह, जीएम एडमिन चंद्रमा सिंह, कार्यपालक अभियंता विजय शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह, कंपनी सचिव रुचिका कालरा आदि मौजूद थे.