अधिकारियों को नहीं होगी आवास की समस्या : जीएम

अधिकारियों को नहीं होगी आवास की समस्या : जीएमसंवाददाता, पटनारेल अधिकारियों को अब आवास की समस्या नहीं झेलनी होगी. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित प्रथम बहुमंजिला अधिकारी आवासीय भवन ‘रेल विहार’ की शुरुआत कर दी गयी. यह पहला कदम है. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने आवासीय भवन के उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:01 PM

अधिकारियों को नहीं होगी आवास की समस्या : जीएमसंवाददाता, पटनारेल अधिकारियों को अब आवास की समस्या नहीं झेलनी होगी. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित प्रथम बहुमंजिला अधिकारी आवासीय भवन ‘रेल विहार’ की शुरुआत कर दी गयी. यह पहला कदम है. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने आवासीय भवन के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को कहीं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए रेल अस्पताल परिसर, करबिगहिया व दीघा में बहुमंजिला आवास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके बन जाने से उनकी आवास की समस्या खत्म हो जायेगी. 21 फ्लैट हैं : इसमें 7.59 करोड़ रुपये की लागत आयी है. कुल 21 फ्लैट हैं. इसमें 14 टाइप-5 के व सात टाइप-4 स्पेशल हैं. सभी फ्लैट के लिए अलग-अलग गैरेज व नौकर क्वार्टर है. दो ऑटो लिफ्ट है. जीएम ने निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को 40,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की. मौके पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मनु मित्तल, एमके माथुर, पीके मिश्रा, एएन झा, अनिल शर्मा, डॉ वीके गुप्ता, सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version