बरौनी बिजलीघर के एश पौंड नर्मिाण की बाधा दूर
बरौनी बिजलीघर के एश पौंड निर्माण की बाधा दूरसंवाददाता पटना. बरौनी ताप बिजली घर के एश पौंड निर्माण की बाधा दूर हो गयी है. सर्वोच्य न्यायालय ने बिहार सरकार के पक्ष में निर्णय सुनाया है. बरौनी ताल बिजलीघर में 250 युनिट का दो युनिट बन रहा है. इसके लिए 290 एकड़ में एश पौंड बनना […]
बरौनी बिजलीघर के एश पौंड निर्माण की बाधा दूरसंवाददाता पटना. बरौनी ताप बिजली घर के एश पौंड निर्माण की बाधा दूर हो गयी है. सर्वोच्य न्यायालय ने बिहार सरकार के पक्ष में निर्णय सुनाया है. बरौनी ताल बिजलीघर में 250 युनिट का दो युनिट बन रहा है. इसके लिए 290 एकड़ में एश पौंड बनना है लेकिन जमीन के स्वामित्य को लेकर विवाद था. पहले पटना हाइकोर्ट व बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में मामला चला. सुप्रीम कोर्ट में पटना हाइकोर्ट के निर्णय पर मुहर लगाते हुए कहा कि एश पौंड का निर्माण होगा. जमीन पर कंपनी का स्वामित्य होगा. अगर किसी को मुआवजा चाहिए तो तो वह तीन सप्ताह के भीतर स्वामित्य का दावा करे . जांच के बाद मुआवजा मिलेगा. राज्य के उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के कहा के इससे बड़ी राहत मिली है. इस साल के अंत तक इसका निर्माण होना है.