राज्य की शैक्षणिक व प्रशक्षिण नीति नहीं : डा जगन्नाथ मश्रि
राज्य की शैक्षणिक व प्रशिक्षण नीति नहीं : डा जगन्नाथ मिश्रसंवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र ने राज्य में उचित शैक्षणिक व प्रशिक्षण नीति बनाने की मांग की है. शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य में उत्पादन, रोजगार व आर्थिक स्थिति का त्रिकोण असंतुलित हो गया है. यह प्रसंन्नता की बात […]
राज्य की शैक्षणिक व प्रशिक्षण नीति नहीं : डा जगन्नाथ मिश्रसंवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र ने राज्य में उचित शैक्षणिक व प्रशिक्षण नीति बनाने की मांग की है. शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य में उत्पादन, रोजगार व आर्थिक स्थिति का त्रिकोण असंतुलित हो गया है. यह प्रसंन्नता की बात है कि राज्य की सेवा में सीधी भरती के लिए उम्र सीमा में संशोधन समयानुकूल है. इससे राज्य की नौकरियों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.