दही-चूड़ा की भोज के पहले लालू प्रसाद की भंडार की पूजा
दही-चूड़ा की भोज के पहले लालू प्रसाद की भंडार की पूजासंवाददाता, पटनादही-चूड़ा की भोज शुरू होने के पूर्व लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भंडार पूजा की. इस मौके पर भंडार गृह की सामग्रियों भंडार गृह में रखे सामग्रियों पर तुलसी दल डाला गया. इसके पहले भंडार गृह की सफाई की गयी. पूरी […]
दही-चूड़ा की भोज के पहले लालू प्रसाद की भंडार की पूजासंवाददाता, पटनादही-चूड़ा की भोज शुरू होने के पूर्व लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भंडार पूजा की. इस मौके पर भंडार गृह की सामग्रियों भंडार गृह में रखे सामग्रियों पर तुलसी दल डाला गया. इसके पहले भंडार गृह की सफाई की गयी. पूरी सफाई के साथ सामग्रियों को तरीके से रखा गया. राबड़ी देवी और श्री प्रसाद ने पूजा के बाद ही भोज की अनुमति दी गयी.