आर्मी ब्वॉयज और पटना पुलिस विजयी
आर्मी ब्वॉयज और पटना पुलिस विजयीपटना. संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित एसपी सिन्हा पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गये मैच में आर्मी ब्वॉयज एफसी ने इलेवन स्टार, मोकामा को 3-0 से और पटना पुलिस ने जीआरपीएफ को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किये. शुक्रवार को खेले गये पहले […]
आर्मी ब्वॉयज और पटना पुलिस विजयीपटना. संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित एसपी सिन्हा पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गये मैच में आर्मी ब्वॉयज एफसी ने इलेवन स्टार, मोकामा को 3-0 से और पटना पुलिस ने जीआरपीएफ को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किये. शुक्रवार को खेले गये पहले मैच में आर्मी व्बॉयज की ओर से 29वें मिनट में प्रदीप दारा ने और विशाल छेत्री ने 42वें और 44वें मिनट पर दो गोल दागे. इस मैच में रेनबो के रोहित कुमार को रेफरी प्रदीप सरकार ने पीला कार्ड दिखाया. दूसरे मैच में पटना पुलिस की ओर से खेल के 38वें मिनट पर विवेक कुमार ने और 79वें मिनट पर कृष्णा कुमार ने गोल दागे. पटना पुलिस के गोलकीपर निलेश कुमार सिन्हा ने अच्छा बचाव किया.