25 लाख लीटर दूध व 2.25 लाख लीटर दही बचे सुधा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

25 लाख लीटर दूध व 2.25 लाख लीटर दही बचे सुधा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड संवाददाता, पटना रिकॉर्डतोड़ बिक्री. सुधा ने इस बार भी मकर संक्राति को दूध-दही की बिक्री के मामले में अपने ही रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सुधा ने इस बार 25 लाख लीटर दूध व 2,25,000 किलो दही की बिक्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:34 PM

25 लाख लीटर दूध व 2.25 लाख लीटर दही बचे सुधा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड संवाददाता, पटना रिकॉर्डतोड़ बिक्री. सुधा ने इस बार भी मकर संक्राति को दूध-दही की बिक्री के मामले में अपने ही रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सुधा ने इस बार 25 लाख लीटर दूध व 2,25,000 किलो दही की बिक्री की है. जबकि पिछले साल सुधा ने 22 लाख लीटर दूध व 1,70,000 किलो दही की बिक्री की थी. इस बार पिछले साल की तुलना में दही की बिक्री खूब हुई है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि लोगों ने इस बार भी दूध व दही की जम कर बिक्री की है. साल दूध दही 2010 16.50 32,000 किलो 2011 17 43,000 किलो2012 20 64,200 किलो 2013 21.16 1,08,433 किलो 2014 20.74 1,48,866 किलो 2015 22 1,70,000 किलो 2016 25 2,25,000 किलो नोट : दूध लाख लीटर में है. \\\\B

Next Article

Exit mobile version