राजधानी को आपदा से बचाने को लेकर बैठक
राजधानी को आपदा से बचाने को लेकर बैठकपटना. आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने राजधानी को भूकंप, बाढ़ सहित विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाने के लिए विशेषज्ञों की बैठक की. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकार के सदस्य प्रो एएस आर्या ने भूकंप से होनेवाली क्षति के […]
राजधानी को आपदा से बचाने को लेकर बैठकपटना. आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने राजधानी को भूकंप, बाढ़ सहित विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाने के लिए विशेषज्ञों की बैठक की. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकार के सदस्य प्रो एएस आर्या ने भूकंप से होनेवाली क्षति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक क्षति भवनों की वजह से होती है. इसके लिए भवन निर्माण में लगे इंजीनियरों व अन्य को नियमित प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया. उपाध्यक्ष अनिल कमुार सिन्हा ने शहर को आपदाओं से बचाने की योजना पर जानकारी दी. उन्होंने भूकंप सहित अन्य आपदाओं से होनेवाली क्षति और इससे बचाव के लिए पूर्व से ही तैयारी का सुझाव दिया. बैठक में जिन विशेषज्ञों ने अपनी बातें रखी उसमें एनडीएमए के पूर्व सदस्य एम अहमद, सिक्किम के आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष वीके शर्मा, बीके रस्तोगी, जमाल हुसैन अंसारी, प्रो प्रतीमा रानी बोस, हरी कुमार, आपदा प्रबंधन प्राधिकार के ओएसडी विपीन कुमार राय आदि मौजूद थे.