मणिपुर के दो उग्रवादी गिरफ्तार

पटना: जक्कनपुर पुलिस व मणिपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलक्ष्पाक (प्रोग्रेसिव) के दो हार्डकोर सदस्यों थाउदम खम्बा उर्फ सुरेश उर्फ नेगेनथोई उर्फ इनुंगनंगवा (थाउबल लेईस्थापंगदेम थाउदम ममांग लेईकाई, इंफाल वेस्ट, मणिपुर) व सानासेम रवि सिंह उर्फ सूरज (पीशुमथोंग ओईनाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 7:48 AM

पटना: जक्कनपुर पुलिस व मणिपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलक्ष्पाक (प्रोग्रेसिव) के दो हार्डकोर सदस्यों थाउदम खम्बा उर्फ सुरेश उर्फ नेगेनथोई उर्फ इनुंगनंगवा (थाउबल लेईस्थापंगदेम थाउदम ममांग लेईकाई, इंफाल वेस्ट, मणिपुर) व सानासेम रवि सिंह उर्फ सूरज (पीशुमथोंग ओईनाम लेकाई, इंफाल वेस्ट, मणिपुर) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से एक एलसीडी टीवी का वारंटी कार्ड, दो डिपोजिट स्लिप, सैमसंग लैपटॉप खरीदने की एक रसीद, दो मोबाइल फोन और एक एसबीआइ का एटीएम कार्ड मिले हैं.

नेपाल से आ रहे थे उग्रवादी : एसएसपी मनु महाराज के अनुसार ये दोनों हार्डकोर उग्रवादी पश्चिमी इंफाल में कई संगीन कांडों में संलिप्त रहे हैं. इन दोनों के पास से बरामद दो कैश डिपोजिट स्लिप इन उग्रवादियों के पटना कनेक्शन के राज को खोल सकती है.

एक कैश डिपोजिट स्लिप मीना पांडेय के खाते (खाता संख्या 013100013069018) में जमा किये गये पैसों की है. दूसरी कैश डिपोजिट स्लिप बिंदु लामा के खाते (खाता संख्या 0107010020138) में जमा किये गये पैसों की है. मीना पांडेय व बिंदु लामा कौन है, पुलिस अब इस बात की छानबीन में लगी है. बताया जाता है कि पुलिस को इसमें सफलता भी मिली है.

Next Article

Exit mobile version