जदयू को मिलेगा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल
पटना. 24 जनवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल जदयू को मिला है. जदयू ने हॉल के लिए पिछले साल फरवरी में ही आवेदन दे दिया था. समिति के पदेन अध्यक्ष कमिश्नर आनंद किशोर ने जद यू के आवेदन पर मुहर लगा दिया, जिसके बाद हॉल जदयू को अलॉट कर दिया गया. हालांकि भाजपा ने भी […]
पटना. 24 जनवरी को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल जदयू को मिला है. जदयू ने हॉल के लिए पिछले साल फरवरी में ही आवेदन दे दिया था. समिति के पदेन अध्यक्ष कमिश्नर आनंद किशोर ने जद यू के आवेदन पर मुहर लगा दिया, जिसके बाद हॉल जदयू को अलॉट कर दिया गया. हालांकि भाजपा ने भी हॉल के अावंटन के लिए श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति को आवेदन दिया था. हॉल का रखरखाव करने वाली श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुकिंग के लिए पहले आवेदन करने वाले को प्राथमिकता मिली है.