बंद होंगे 112 प्राथमिक स्कूल
बंद होनेवाले स्कूलों के शिक्षक दूसरे स्कूलों में होंगे पदस्थापित अनुपम कुमारी पटना : अपना भवन नहीं होने की वजह से अपने मूल स्थान से दूर अन्य परिसर में चल रहे राजधानी के 112 प्राथमिक स्कूल अब बंद होंगे. इन स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की कम संख्या व संचालन में आ रही परेशानी को देखते […]
बंद होनेवाले स्कूलों के शिक्षक दूसरे स्कूलों में होंगे पदस्थापित
अनुपम कुमारी
पटना : अपना भवन नहीं होने की वजह से अपने मूल स्थान से दूर अन्य परिसर में चल रहे राजधानी के 112 प्राथमिक स्कूल अब बंद होंगे. इन स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की कम संख्या व संचालन में आ रही परेशानी को देखते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने यह निर्णय लिया है.
पटना शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों की संख्या 372 है. इनमें से 164 ही ऐसे हैं, जिनका अपना भवन है. 208 स्कूल भवनहीन हैं. इस 208 स्कूलों में कुछ तो मंदिर और मसजिद में भी चल रहे हैं. कहीं-कहीं एक भवन में पांच-पांच स्कूल चल रहे हैं. भवनहीन स्कूलों में 112 ऐसे हैं जिनमेंं में बच्चों की संख्या न के बराबर है.
शिक्षकों की कमी होगी दूर : 112 स्कूल बंद किये जाने से शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी. बंद किये जानेवाले स्कूलों के शिक्षकों को उन स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा, जहां पहले से शिक्षकों की कमी है. प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालयों की सूची तैयार की गयी है. दूसरे चरण में माध्यमिक स्कूलों की सूची तैयार की जायेगी.