रनवे से सटी दीवारों के पास लगाये गये केज

पटना : आतंकी हमलों के खतरे के बीच पटना एयरपोर्ट पर जानवर व पक्षियों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. जानवरों को रनवे तक पहुंचने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने एयरपोर्ट के चारों ओर दीवार को ऊंचा कर उसके नीचे गड्ढे करा दिए हैं. इससे किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:10 AM
पटना : आतंकी हमलों के खतरे के बीच पटना एयरपोर्ट पर जानवर व पक्षियों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. जानवरों को रनवे तक पहुंचने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने एयरपोर्ट के चारों ओर दीवार को ऊंचा कर उसके नीचे गड्ढे करा दिए हैं.
इससे किसी जानवर का रनवे तक पहुंचा मुश्किल होगा. वन विभाग ने 13 जनवरी को रनवे दीवार के पास एक केज भी रखा. हालांकि तीन दिन बाद भी कोई जानवर उसमें नहीं फंसा है. इसके अलावे पक्षियों को लेकर आस-पास के पेड़ को पहले ही कटवा दिया गया है और फुलवारी साइड के गंदगी को हटा दिया गया है, ताकि पक्षी उसकों खाने के लिए एयरपोर्ट की ओर नहीं आये.
एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक छह माह पूर्व रवने पर एक सियार को देखा गया था, जिसको लेकर वन विभाग को सतर्क किया गया था और झांडियों को काट कर दीवार को ऊंचा व छेद को बंद किया गया था.
मंत्रालय से देश के सभी एयरपोर्ट को रूटीन टॉस्क भेजा गया था कि रनवे पर पक्षी या जानवर कहीं से भी नहीं आये. रनवे का मुआयना कर दीवार को ऊंचा कर दिया गया था.
राजेंद्र सिंह लाहौरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट

Next Article

Exit mobile version