महागंठबंधन में खटास नहीं : शरद

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पटना में कहा कि महागंठबंधन के घटक दलों के बीच कोई खटास नहीं है. सभी दल एकजुट होकर सरकार के निश्चय पर काम कर रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे शरद यादव ने कहा कि जो कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:12 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को पटना में कहा कि महागंठबंधन के घटक दलों के बीच कोई खटास नहीं है. सभी दल एकजुट होकर सरकार के निश्चय पर काम कर रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे शरद यादव ने कहा कि जो कुछ भी खटास की बातें थी वह महागंठबंधन बनने के पहले की खत्म हो गयी थी. महागंठबंधन बना, सरकार बनी और अब खटास का कोई सवाल ही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि दही-चूड़ा-तिलकुट का काफी महत्व है. बिहार में जनता ने नयी सरकार बनवायी है.
महागंठबंधन को बड़ी जीत दी है. देश की नयी राजनीति दिशा को लेकर बिहार से जो जनमत आया है. इस बदलाव से देश को नयी राजनीति को दिशा मिलेगी और बदलाव होगा. यह भोज महागंठबंधन की एकजुटता का प्रतीक है.
लालू प्रसाद के आवास पर दी-चूड़ा के भोज में शामिल होने के बाद शरद यादव ने कहा कि राजद और जदयू के कार्यकर्ताओं ने कठिन मिहनत कर देश की बेचैनी को दूर कर दिया. उन्होनें लालू प्रसाद और देश की जनता को मकर संक्रांति की बधाई दी. पिछले दिनों महागंठबंधन दलों के बीच हुए बयानवाजी संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि छोड़िये उन बातों को जो बीत गयी सो बात गयी.

Next Article

Exit mobile version