30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD सुप्रीमो लालू ने कहा, जारी रहेगी जंग

पटना : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आज संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत से हमें निश्चिंत नहीं हो जाना है बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सांप्रदायिक शक्तियों और फासीवादी ताकतों का अंत होने तक राजद दम नहीं लेगा. राजद की […]

पटना : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आज संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत से हमें निश्चिंत नहीं हो जाना है बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सांप्रदायिक शक्तियों और फासीवादी ताकतों का अंत होने तक राजद दम नहीं लेगा.

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज संपन्न हुई बैठक के दौरान कल पटना में आयोजित की जाने वाली राजद की राष्ट्रीय परिषद जिसमें देश के 21 प्रांतों से प्रतिनिधि भाग लेंगे के दौरान पेश किए जाने प्रस्तावों के प्रारुप पर आज चर्चा हुई.

मनोज झा ने बताया कि आज जिन 7 प्रस्तावों पर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगी उनमें राजनीतिक, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, विदेश नीति, अल्पसंख्यक और संविधान संशोधन संबंधी प्रस्ताव शामिल हैं. पूर्वे ने बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत से हमें निश्चिंत नहीं हो जाना है बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सांप्रदायिक शक्तियों और फासीवादी ताकतों का अंत होने तक राजद दम नहीं लेगा.

मनोज ने बताया कि आज की बैठक में एक संकीर्ण विचारधारा भाजपा के खिलाफ एकजुटता पर बल दिया गया तथा हमारी कोशिश होगी कि समान विचारधारा वाली पार्टी और लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट किया जाए. देश में समान विचारधारा वालों को एकजुट करने के लिए लालू की पूर्व में घोषित वाराणसी यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा कि वे निश्चित रूप से वहां जाएंगे पर इसकी तारीख अभी निर्धारित नहीं की गयी है.

पूर्वे ने केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा देश में शिक्षा का भगवाकरण करने तथा पाठयक्रम को बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों और यूजीसी सहित शिक्षा से जुड़ी अन्य शीर्ष संस्थानों के महत्वपूर्ण पदों पर आरएसएस की मानसिकता वाले लोगों को आसीन किया जा रहा है.

उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को महामंडित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा यह दायित्व बनता है कि लोगों को आने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक खतरों से सचेत करें तथा उन्हें मुक्ति दिलाएं. पूर्वे ने केंद्र पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में राशियों की कटौती कर बिहार की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें